The Adharshila Song

Starting this academic session, the Adharshila School has its own School Song. Composed by Team Leader Syed Merajuddin, the School Song reflects the spirit of Adharshila.

It is now an integral part of Adharshila, and each day it is sung by all our students in the Morning Assembly.

Here is the Adharshila School Song:

उन्मुक्त धरा उन्मुक्त गगन

निर्बाध गमन निर्दोष वचन

स्वाधीन ह्रदय मन प्राणों की

आधारशिला आधारशिला


जग चेतन और अचेतन के

हर कण कण में साकार हैं हम

पर्वत भी हमीं सागर भी हमीं

सृष्टि के प्राणाधार हैं हम

हम हैं सारे सन्धानों की

आधारशिला आधारशिला


वह ज्ञान हमें दो करूणाकर

उर के चिर बंधन खुल जाएँ

मिल जाएँ ह्रदय से आके ह्रदय

सीमा रेखाएं धुल जाएँ

सब के स्वप्निल सोपानों की

आधारशिला आधारशिला


आरंभ हमारे हाथों से

रचना ऐसे संसार की हो

विश्वास का हो जिसमें बंधन

और भाषा केवल प्यार की हो

नवयुग के नवनिर्माणों की

आधारशिला आधारशिला

Best,
Asmita.

1 comment:

manoj kumar jha said...

आत्मा के मूल गुण संकल्प की स्वतंत्रता की क्रियात्मकता। विश्व के सबसे सूक्ष्म दर्शन अद्वेत वेदांत अर्थात सर्वेश्वेरवाद को निरुपित करती देश काल निरपेक्ष प्रार्थना, एवं पर्यावरण के शाश्वत संतुलन हेतु संरक्षण के संवर्धन का गीत है " आधारशिला गीत ". जहाँ हमारे राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम के पीछे एक इतिहास है , वहीं गीत आधारशिला में मानव जाति के नवीन इतिहास के सृजन की शक्ति है। जिसे एक दिन आधुनिक भारत अथवा संयुक्त राष्ट्रसंघ के नवनिर्माण का गीत बनना चाहिए। आधारशिला और गीत के रचनाकार को मेरी आदरपूर्ण शुभकामनायें।